ऋषि कपूर ने पत्नी नीतू संग कुल 14 फिल्में की। शुरूआती कुछ फिल्मों के बाद ही नीतू से प्यार हो गया था। करीब पांच साल तक दोनों का प्यार परवान चढ़ता रहा। उन्हें एक पारिवारिक शादी समारोेह में दिल्ली आना था। दिल्ली के एक होटल में ऋषि अपने परिवार के साथ किसी रिश्तेदार की सगाई में गए थे और नीतू अपनी मां के साथ उसी होटल में रुकी थीं। ऋषि की बहन रितु उनके और नीतू के प्यार के बारे में जानती थीं और उन्होंने पहले खुद जा कर नीतू की मां से शादी की बात की और फिर ऋषि के पिता राज कपूर ने जा कर नीतू की मां के साथ सब तय किया और बात पक्की हो गई। कहते हैं, ऋषि कपूर को नीतू को पहनाने के लिए कोई अंगूठी नहीं थी तो उन्होंने अपनी बहन की अंगूंठी पहना दी। जबकि नीतू को ऋषि कपूर की फिल्म झूठा कहीं का के डायरेक्टर ने अपनी अंगूठी दी थी। जिसे नीतू ने ऋषि कपूर को पहनाई।
रीगल सिनेमा बंद होने पर हो गए थे भावुक
31 मार्च 2017 को कनॉट प्लेस स्थित रीगल सिनेमा बंद हुआ। आखिरी दिन शो मैन राजकपूर की मेरा नाम जोकर और संगम दिखाई गई थी। इस फैसले पर एक्टर ऋषि कपूर ने ट्वीट किया था कि- रीगल थियेटर बंद हो रहा है। यह ऐसा स्थान है जो सभी कपूर्स का थियेटर है और इसमें उनका काम देखा गया। ‘बॉबी’ का प्रीमियर भी यहीं हुआ। हमने वर्षो साथ मिलकर काम किया है।
Related posts
Videos
Subscribe
* You will receive the latest news and analysis
Quick Cook!
कुछ यूं हुई थी राजीव गांधी और सोनिया की मुलाकात
सोनिया(एडविगे एंटोनियो माइनो) के पिता मुसोलिनी से जुड़े थे तो सोवियत सेना बंदी बनाकर ले गयी। वहां रुसी लोगों के बीच में रहकर बेटियों के रुसी नाम रख दिए। अनौष्का, सोनिया और नादिया। फिर वहां से ये अपने गांव लुसियाना लौट गए। यह इटली के आल्पस श्रृंखला के बीच बसा…
lockdown में Ram ने पूछा modi सरकार से सवाल
ट्विटर पर एक अजीब वाकया हुआ। भारत सरकार ने कोरोना से संबंधित जानकारियों को प्रदान करने, लोगों की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए कोविड इंडिया सेवा नाम का एक ट्विटर अकाउंट बनाया हुआ है। इस पर अरुण गोविल के अकाउंट से एक सवाल पूछा गया। सवाल बहुत ही साधारण…